– 366 पैक्सों से जनऔषधि केंद्र खोलने को आवेदन आये, 25 को ही अब तक ड्रग लाइसेंस – 280 को मिली प्रारंभिक स्वीकृति, 19 पैक्सों को स्टोर कोड जारी किया गया संवाददाता, पटना बिहार में अब तक 15 पैक्सों में ही जनऔषधि केंद्र खुल सके हैं. इन केंद्रों से 18 लाख 2 हजार 615 रुपये का लेन-देन प्रतिमाह शुरू हो गया है. कुल आये आवेदनों में लगभग पांच फीसदी ही जनऔषधि केंद्र अभी तक खोले जा सके हैं. राज्यभर के सभी पैक्सों से 366 आवेदन जनऔषधि केंद्र खोलने के लिए आये हैं. इनमें 280 को प्रारंभिक स्वीकृति मिली है. 25 को ड्रग लाइसेंस और 19 को स्टोर कोड जारी किये गये हैं. सहकारिता विभाग की ओर से इसकी समीक्षा की गयी है. समीक्षा में पाया गया है कि पीएमबीआइ (फार्मास्युटिकल्स एंड मेडिकल ब्यूरो ऑफ इंडिया) के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन और शुल्क भुगतान के दौरान सर्वर-तकनीकी समस्याएं केंद्रों के खोले जाने में अड़चन बनी हुई है. पैक्सों की ओर से जन औषधि केंद्रों का डेटा अब‘एडिशनल सर्विसेज’ के तहत एनसीडी (गैर-संचारी रोग) श्रेणी में अपडेट किया जा रहा है. बाजार से 80 फीसदी कम मूल्य पर मिलेंगी दवाएं पैक्सों में खोले जा रहे जनऔषधि केंद्र में 900 तरह की दवाएं मिलेंगी. यहां सर्जिकल आइटम भी मिलेंगे. बाजार से 80 फीसदी तक कम मूल्य की दवाएं यहां उपलब्ध रहेंगी. इससे पैक्सों को नया व्यवसाय मिलेगा. गांव के लोगों को रोजगार प्राप्त होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

