21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Road Project: जमुई-बांका को बड़ी सौगात, 118 KM NH-333A अब होगा सुपर हाईवे, 2026 में शुरू होगा काम

Bihar Road Project: जमुई और बांका जिलों में NH-333A को लगभग 118 किमी तक बेहतर बनाया जाएगा. इससे बिहार और झारखंड के बीच कनेक्टिविटी मजबूत होगी. कटोरिया से पंजवारा तक 56 किमी का हिस्सा दो-लेन पेव्ड सोल्डर के साथ अपग्रेड होगा. 2026 के अंत तक निर्माण शुरू होने और 2028 तक परियोजना पूरी होने की संभावना है.

Bihar Road Project: जमुई और बांका जिले में NH-333A को करीब 118 किमी लंबाई में बेहतर बनाया जायेगा. इससे बिहार और झारखंड के बीच सड़क कनेक्टिविटी अधिक बेहतर हो सकेगी. फिलहाल इस सड़क को कटोरिया से पंजवारा तक दो लेन में पेव्ड सोल्डर सहित करीब 56 किमी लंबाई में अपग्रेड किया जायेगा. इसका निर्माण अगले साल यानी 2026 के अंत तक शुरू होने की संभावना है. इसे लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने डीपीआर बनाने के लिए कंसल्टेंसी की तलाश शुरू कर दी है. इस साल के अंत तक कंसल्टेंसी चयन कर डीपीआर का निर्माण शुरू होने की संभावना है.

लंबे समय से हो रही थी मांग

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा नारायणा-सोनाे-झाझा-सिमुलतला-कटोरिया सड़क को भी बेहतर करने की प्रक्रिया चल रही है. इस सड़क को बेहतर बनाने की मांग लंबे समय से हो रही थी. ऐसे में एनएच 333ए का हिस्सा कटोरिया से पंजवारा सहित नारायणा-सोनाे-झाझा-सिमुलतला-कटोरिया सड़क का निर्माण 2028 तक पूरा होने की संभावना है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

72 किमी लंबाई में बन चुकी है सड़क

सूत्रों के अनुसार बिहार और झारखंड के बीच बेहतर सड़क यातायात के लिए जमुई और बांका जिले में एनएच-333ए की करीब 134 किमी लंबाई में निर्माण की योजना थी. इसमें से करीब 72 किमी लंबाई में निर्माण पूरा हो चुका था. साथ ही करीब 62 किमी लंबाई में इसका निर्माण बचा हुआ था. यह सड़क नारायणा-सोनाे-झाझा-सिमुलतला-कटोरिया तक जायेगी.

इसे भी पढ़ें:  नवरात्रि में इस दिन तक होगी बारिश, IMD ने 12 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel