पटना सिटी. फोरलेन एनएच की सड़कों पर वाहनों का दबाव कायम रहने की स्थिति में रुक-रुक कर जाम लगता रहा. दरअसल दसवीं व मैट्रिक परीक्षा से व निर्माण कार्य और शादी विवाह की वजह से बड़ी पहाड़ी जीरो माइल से लेकर दीदारगंज टॉल प्लाजा तक पूरब में और पश्चिम में नंदलाल छपरा तक एनएच की सड़कों पर जाम दिखा. सबसे अधिक भीड़ महादेव स्थान के पास दिखी. जाम की स्थिति को देख मौके पर एसडीओ सत्यम सहाय और यातायात डीएसपी अनिल कुमार भी पहुंचे. यातायात डीएसपी ने बताया कि बाइपास थाना महादेव स्थान के समीप चौरास्ता होने की वजह से दुपहिया व छोटे मालवाहक वाहनों का दबाव बढ़ जाता है. ऐसे में अब चौरास्ता को बंद कर करमलीचक के पास से वाहनों को घुमा दूसरे लेन पर आने की योजना बनायी जा रही है. ताकि जाम से लोगों को राहत मिल सके. ए नएच के जाम का प्रभाव महात्मा गांधी सेतु पर भी दिखा. सेतु पर भी हाजीपुर से पटना आने वाले पूर्वी लेन व पटना से हाजीपुर जाने वाले पश्चिमी लेन पर जाम दिखा. ऐसे में सेतु को पार करने में एक घंटे से भी अधिक का समय लग रहा है. सेतु पर जीरो माइल से लेकर धनुकी बिस्कोमान तक जाम रहा. एनएच व सेतु पर वाहनों को डेढ़ से दो घंटे में पार हो रहा था. यातायात डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि महादेव स्थान बाइपास थाना मोड़ पर ट्राॅली लगा कर उत्तर व दक्षिण से आने वाले वाहनों का मार्ग बदला गया है. दोनों लेन पर वाहनों का परिचालन सामान्य हो रहा है. जाम की समस्या फिलहाल नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

