19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जगदानंद का आरोप, इवीएम में 25 हजार वोट पहले से ही थे

राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने कहा कि 25 हजार वोट इवीएम में पहले से मौजूद थे. यह बड़ी बात है कि इसके बाद भी हम 25 सीट जीतने में कामयाब हुए.

संवाददाता,पटना राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने कहा कि 25 हजार वोट इवीएम में पहले से मौजूद थे. यह बड़ी बात है कि इसके बाद भी हम 25 सीट जीतने में कामयाब हुए. उन्होंने यह बातें सोमवार को संवाददाताओं से कही हैं. उनसे राजद की हार की वजह पूछी गयी थी. उन्होंने कहा कि चुनाव में धोखा हुआ है. कहा कि लोकतंत्र कोई व्यापार नहीं है. लोकतंत्र संविधान से चलता है. राजद नेता जगदानंद सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मंगनीलाल मंडल बड़े नेता हैं. वे हमारे अध्यक्ष हैं. उन्होंने अपनी सही तरह से जवाबदेही निभायी. कहा कि पूरी पार्टी एक है. एक सवाल के जवाब में जगदानंद सिंह ने कहा कि हमारे विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव तकनीकी तौर पर नेता विरोधी दल बनने के लिए उपयुक्त हैं. लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य से जुड़े सवाल के बारे में जगदानंद ने कहा कि वह हमारी बेटी है. वह अपने ससुराल गयी है. इसमें गलत क्या है? इससे जुड़े अन्य सवालों को उन्होंने बड़ी शालीनता से टाल दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel