इओयू में आरएंडडी सेंटर से तेज होगी जांच
संवाददाता पटना
बिहार में साइबर अपराध से निपटने के लिए एक बड़ी पहल की गयी है. आर्थिक अपराध इकाई (इओयू), बिहार ने शुक्रवार को अपने परिसर में सी-डैक पटना के सहयोग से ‘साइबर अनुसंधान एवं विकास केंद्र’ की शुरुआत की. इसका उद्घाटन अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी), इओयू, नैय्यर हसनैन खान ने किया. खान ने कहा कि यह केंद्र साइबर अपराध की जांच को और बेहतर बनायेगा और डिजिटल सुरक्षा के क्षेत्र में नये प्रयोगों को बढ़ावा देगा. उन्होंने बताया कि इस केंद्र में उभरते साइबर खतरों पर लगातार शोध किया जायेगा, खुफिया जानकारी का विश्लेषण किया जायेगा और भारतीय तकनीक पर आधारित उपकरण व सॉफ्टवेयर तैयार किए जायेंगे. इसके साथ ही कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआइ) की मदद से साइबर अपराध से लड़ने के नये उपाय खोजे जायेंगे. केंद्र में पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों के अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जायेगा, ताकि वे बदलते साइबर अपराध के तरीकों से निबटने में सक्षम हो सकें. इस मौके पर सी-डैक पटना के निदेशक आदित्य कुमार सिन्हा, इओयू के उपमहानिरीक्षक (डीआइजी) संजय कुमार, डीआइजी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लों और सी-डैक के संयुक्त निदेशक रितेश आर घोटे भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है