संवाददाता, पटना बीपीएससी ने परिवहन विभाग के अंतर्गत मोटरयान निरीक्षक प्रतियोगिता परीक्षा के तहत इंटरव्यू तिथि जारी कर दी गयी है. लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा में सफल कुल 81 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया है. चयनित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार छह से आठ जनवरी 2026 तक बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय, नेहरू पथ (बेली रोड), पटना में आयोजित किया जायेगा. साक्षात्कार का विस्तृत कार्यक्रम आयोग द्वारा बाद में प्रकाशित किया जायेगा. आयोग ने स्पष्ट किया है कि सभी सफल अभ्यर्थी साक्षात्कार से संबंधित दिशा-निर्देश, आवश्यक दस्तावेजों और तिथिवार कार्यक्रम के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाये रखें. साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगे की चयन प्रक्रिया की जानकारी भी आयोग द्वारा अलग से दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

