30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारण जिले में अब 25 मई तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सारण में हुई हिंसक गतिविधि के बाद फैले तनाव को देखते हुए 25 मई तक वहां इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

संवाददाता, पटना

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सारण में हुई हिंसक गतिविधि के बाद फैले तनाव को देखते हुए 25 मई तक वहां इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लिया गया है. गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पहले 23 मई तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश दिया गया था, लेकिन स्थिति को देखते हुए इसे 25 मई तक बंद करने का निर्णय लिया गया. वहीं,संदिग्ध नंबरों की भी मॉनीटरिंग की जायेगी. गृह विभाग ने अफवाह फैलाने वाले या हिंसक गतिविधियों की योजना बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है.

क्या है मामला

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को छपरा के भिखारी चौक स्थित बूथ पर भाजपा और राजद समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गयी थी. दोनों तरफ से गोलबारी के दौरान एक व्यक्ति मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गये थे. घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एहतियात के तौर पर जिले में 23 मई तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयीं, जिसे अब बढ़ा कर 25 मई कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें