Patna News: बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग में भवन निर्माण विभाग द्वारा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जायेगा. इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 10 पिचें बनाई जाएंगी. इसके अलावे 5 पिचें खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए बनाई जाएंगी. इससे खिलाड़ियों को खेल और अभ्यास के लिए ज्यादा स्पेस मिलेगा. लगभग 9.64 एकड़ भूमि पर इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए 28.66 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है.
खिलाडियों को क्या-क्या सुविधा मिलेगी
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 60×70 मीटर का क्रिकेट ग्राउंड विकसित किया जाएगा. यहां दर्शकों के लिए बैठने की व्यवस्था होगी. इसके अलावा 36×18 मीटर के दो इनडोर क्रिकेट अभ्यास हॉल बनाए जाएंगे.
कॉम्प्लेक्स में क्रिकेट के अलावा बास्केटबॉल, वॉलीबॉल जैसी अन्य खेल सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी. कैंपस में दो मंजिला, 6000 वर्ग फीट का एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, जिम, शौचालय, टीम रूम और रेस्टोरेंट जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
क्रिकेट ग्राउंड के आसपास 120900 स्क्वायर फुट का ग्रीन लैंडस्केप एरिया बनाया जाएगा. गाड़ी पार्किंग के लिए 8388 स्क्वायर फुट का कार पार्किंग एरिया और 4000 स्क्वायर फुट का टू-व्हीलर पार्किंग क्षेत्र होगा. कैंपस में 6 मीटर चौड़ा ड्राइववे भी बनाया जाएगा जिससे गाड़ियों को आने-जाने में आसानी होगी.
जल्द शुरू होगा निर्माण का काम
भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए जल्द ही निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह कॉम्प्लेक्स लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और सुविधाओं से लैस होगा.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
पटना के इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बारे में जानिए
पटना के कंकड़बाग में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स है. यह बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (BSSA) के तहत संचालित होता है. यहां इंडोर और आउटडोर दोनों खेलों की सुविधा है. इस 16 एकड़ में फैले कॉम्प्लेक्स में एक 400 मीटर एथलेटिक ट्रैक, एक स्विमिंग पूल, जिम और 200 खिलाड़ियों के ठहरने की सुविधा है. यहां फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस और मुक्केबाजी जैसे कई खेलों का आयोजन होता है.
इसे भी पढ़ें: कौन हैं RJD नेता संजय यादव, क्रिकेट में तेजस्वी के साथ बनाना चाहते थे भविष्य, अब लालू परिवार के निशाने पर

