संवाददाता,पटना महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से 11 अक्तूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया था. इस अवसर विभिन्न विद्यालयों और कॉलेजों से छात्राएं आमंत्रित की गयी जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया. इस क्रम में मगध महिला कॉलेज की छात्राएं विजेता बनीं. कार्यक्रम की नोडल अधिकारी, समाजशास्त्र विभाग की डॉ वीणा कुमारी और डॉ रीना कुमारी ने पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया. हिंदी एक्सटेम्पोर विजेता:सूफिया रहमान (इतिहास, सेमेस्टर-1), कुमारी आकांक्षा (अर्थशास्त्र, सेमेस्टर-1), आंचल कुमारी (मनोविज्ञान, सेमेस्टर-3), श्रुति वत्स (समाजशास्त्र, सेमेस्टर-1). अंग्रेजी एक्सटेम्पोर विजेता : कविता सिंह (मनोविज्ञान, सेमेस्टर-1), मेघा कुमारी (राजनीति विज्ञान, सेमेस्टर-1), सौम्या रानी (इतिहास, सेमेस्टर-3). इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो एनपी वर्मा ने विजेताओं को शुभकामनाएं दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

