21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अर्बन रेजिलिएंस एंड सस्टेनेबल आर्किटेक्चर पर कल से अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

एनआइटी पटना के वास्तुकला एवं नियोजन विभाग की ओर से शुक्रवार को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘अर्बन रेजिलिएंस एंड सस्टेनेबल आर्किटेक्चर’ का भव्य शुभारंभ होगा.

संवाददाता, पटना एनआइटी पटना के वास्तुकला एवं नियोजन विभाग की ओर से शुक्रवार को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘अर्बन रेजिलिएंस एंड सस्टेनेबल आर्किटेक्चर’ का भव्य शुभारंभ होगा. यह सम्मेलन 15 और 16 नवंबर तक हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जायेगा. सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य शहरी स्थायित्व और सतत वास्तुकला के क्षेत्र में हो रहे नवीन शोध, विचारों और अनुभवों का साझा मंच तैयार करना है. इस आयोजन में देश और विदेश से प्रख्यात शिक्षाविद, वैज्ञानिक, शोधकर्ता, पेशेवर और विद्यार्थी भाग लेंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो अय्यर विजयलक्ष्मी काशीनाथ (एसपीए विजयवाड़ा) और मुख्य वक्ता प्रो विलास (एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बैंकॉक) रहेंगी. इसके अलावा प्रो सेजल पटेल (सीइपीटी यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद) और प्रो महुआ मुखर्जी (आइआइटी रुड़की) भी शहरों को आपदाओं से उबारने और सतत विकास की दिशा में आगे बढ़ाने के विभिन्न आयामों पर अपने विचार साझा करेंगी. सम्मेलन की अध्यक्षता प्रो एफ रजक करेंगे. संचालन और समन्वय की जिम्मेदारी डॉ अजय कुमार निभायेंगे. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ शैलेंद्र के मंडल सहित विभाग के कई प्राध्यापक भी उपस्थित रहेंगे. एनआइटी पटना के निदेशक प्रो पीके जैन इस कार्यक्रम के संरक्षक होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel