21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटर और मैट्रिक विशेष परीक्षा : देर से आने वालों को नहीं मिलेगी एंट्री, जूता-मोजा पहन कर आने पर रोक

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर और मैट्रिक विशेष (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 को लेकर एक निर्देश जारी किया है.

संवाददाता, पटना

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर और मैट्रिक विशेष (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 को लेकर एक निर्देश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि परीक्षा केंद्रों पर समय से पूर्व पहुंचना सभी परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य होगा. देर से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. साथ ही जूता-मोजा पहन कर आने पर भी रोक लगा दी गयी है. जूता-मोजा की जगह चप्पल पहन कर परीक्षा केंद्र पर आने को कहा गया है.

एक घंटा पहले प्रवेश शुरू

इंटर व मैट्रिक विशेष व कंपार्टमेंटल (सैद्धांतिक) परीक्षा दो मई से शुरू होकर 13 मई तक (इंटर) व 7 मई तक (मैट्रिक) चलेगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी. परीक्षार्थियों को 8:30 बजे से पहले केंद्र पर पहुंचना होगा. नौ बजे के बाद किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से होगी. प्रवेश एक बजे से शुरू होगा, लेकिन 1:30 बजे के बाद किसी को एंट्री नहीं दी जायेगी. परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा. परीक्षा समिति ने सभी परीक्षार्थियों, उनके अभिभावकों व परीक्षा केंद्रों के पदाधिकारियों से अपील की है कि वे इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करें, ताकि परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel