18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बूथों पर शैडो जोन में नेटवर्क उपलब्ध कराने का टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश

बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 की तैयारियों के मद्देनजर गुरुवार को अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में टेलीकॉम कंपनियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.

संवाददाता,पटना बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 की तैयारियों के मद्देनजर गुरुवार को अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में टेलीकॉम कंपनियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में चुनाव प्रक्रिया के दौरान नेटवर्क सुगमता, शैडो जोन में नेटवर्क की उपलब्धता और मतदाता जागरूकता जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी. चुनाव के दौरान निर्बाध संचार व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य में चिह्नित शैडो जोन (नेटवर्क कमजोर क्षेत्रों) की सूची निर्वाचन विभाग द्वारा सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों को उपलब्ध करायी जायेगी. सूची प्राप्त होने के बाद टेलीकॉम कंपनियां इन क्षेत्रों में नेटवर्क उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए त्वरित कार्रवाई करेंगी. सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों ने इस संबंध में पूर्ण सहयोग और त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कंपनियों को जानकारी दी कि सभी बूथों से वेबकास्टिंग की जायेगी. इसके लिए नेटवर्क की निर्बाध उपलब्धता अनिवार्य है. निर्बाध नेटवर्क उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों ने सहमति जतायी. इस संबंध में आवश्यक तकनीकी समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करने का निर्णय लिया गया. मतदाता जागरूकता के लिए एसएमएस और कॉलिंग सुविधा उपलब्ध कराने पर भी कंपनियों द्वारा सहमित दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel