33.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

कैंपस : स्वच्छ और समावेशी यातायात के विषय पर छात्राओं को मिली जानकारी

कैंपस मीट का आयोजन श्रीअरविंद महिला कॉलेज के भूगोल विभाग के साथ संयुक्त संयोजन के साथ आयोजित किया गया

Audio Book

ऑडियो सुनें

संवाददाता, पटना क्लाइमेट एजेंडा की ओर से संचालित हरित सफर अभियान के अंतर्गत कैंपस मीट का आयोजन श्रीअरविंद महिला कॉलेज के भूगोल विभाग के साथ संयुक्त संयोजन के साथ आयोजित किया गया. इसका मुख्य विषय शहरी यातायात प्रणाली को स्वच्छ और समावेशी बना सकने के उपायों पर केंद्रित रखा गया था. इस संगोष्ठी में क्लाइमेट एजेंडा की ओर से मनीष सिन्हा ने पटना शहर को कार्बन मुक्त परिवहन प्रणाली, सभी वर्गों के लिए समान परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करने में युवाओं व छात्र-छात्राओं की भूमिका पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि लचर और असुरक्षित सार्वजनिक परिवहन प्रणाली के सबसे अधिक भुक्तभोगी महिलाएं और हाशिये पर रहने वाले समुदाय हैं. एक आंकड़ा बताता है कि लगभग 56% लड़कियों को सार्वजनिक परिवहन में छेड़छाड़ का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा पटना की खराब वायु गुणवत्ता का एक प्रमुख कारण वाहनों से होने वाला प्रदूषण है. प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने अपने वक्तव्य में छात्राओं को अधिक से अधिक पैदल चलने और साइकिल के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही यह भी उल्लेखित किया कि पटना शहर में पैदल चलने और साइकिल से चलने के लिए अलग से ट्रैक की व्यवस्था होनी जरूरी है, इससे आम जनता भी प्रदूषण में कमी लाने में अपनी भूमिका देख पायेगी. हरित सफर अभियान की प्रमुख सानिया अनवर ने छात्र-छात्राओं को उनके द्वारा किये जा सकने वाली महत्वपूर्ण पहल से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि अपने शहर का पर्यावरण ठीक रखने के लिए छात्र छात्राओं के द्वारा की गयी छोटी से छोटी कोशिशें भी बड़ा परिवर्तन ला सकती हैं. उन्होंने हाल में उपस्थित सभी छात्राओं से यह अपील की कि वे अपने नगर निगम और परिवहन मंत्रालय को अपने शहर की परिवहन व्यवस्था को बिजली आधारित बनाने, सौर ऊर्जा से संचालित वाहन चार्जिंग स्टेशन बनाने और सभी रूटों पर जरूरत का आकलन करके बसें चलाने का आग्रह करते हुए चिट्ठी या इमेल करें ऐसा करके वे अपने शहर को बेहतर बनाने में अपनी भूमिका निभा सकती हैं. कार्यक्रम का संयोजन और धन्यवाद ज्ञापन भूगोल विभाग के डॉ अंगद यादव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel