पटना. पटना स्थित कृषि भवन में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) मेला-प्रदर्शनी तथा कार्यशाला का रविवार को समापन हो गया. कृषि विपणन निदेशालय के निदेशक शैलेंद्र कुमार ने कार्यक्रम का समापन किया. इस दौरान किसान उत्पादक संगठनों के बीच प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया. निदेशक ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य किसानों को संगठित कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. उन्हें आधुनिक कृषि तकनीकों एवं विपणन व्यवस्था की जानकारी प्रदान करना है. पटना, वैशाली, सारण, भोजपुर एवं राज्य के अन्य जिलों से किसानों ने भाग लिया.मखाना, गेहूं, चावल के स्टॉल लगाये गये. कार्यशाला में कुल 44 स्टॉल लगाये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है