– आइएडीवीएल की ओर से चर्म रोग विशेषज्ञों के लिए एलर्जी कार्यशाला का आयोजन एलर्जी कार्यशाला में पटना सहित विभिन्न मेडिकल कालेजों के पहुंचे चर्म रोग विशेषज्ञ संवाददाता, पटना गर्मी व बरसात के दिनों में स्किन एलर्जी की समस्या अधिक देखी जा रही है. इस कारण से कुछ समय में ही शरीर, ओठ आदि जगहों पर चकत्ता हो जाते है. एलर्जी के कारण यह स्किन इंफेक्शन हो जाते हैं. इसमें दवा दुकान से लेकर दवा लेना या खुद से दवा लेना खतरनाक हो सकता है. यह कहना है बेंगलुरु से आये चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ समीपा मुखर्जी का. वह इंडियन एसोसिएशन आफ डर्मेटोलाजिस्ट वेनेरोलााजिस्ट एंड लेप्रोलाजिस्ट (आइएडीवीएल) बिहार ब्रांच व एचएइएसआइ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एलर्जी कार्यशाला को संबोधित कर रही थी. उन्होंने कहा कि खुद से दवा लेने के कई नुकसान हैं. इसमें स्ट्रेरायड से परेशानी बढ़ेगी, लाभ नहीं होगा, एक बाद यदि ठीक भी हो जाएं तो दोबारा यह परेशानी हो जायेगी. बच्चा, गर्भवती महिलाएं व धात्री महिलाओं को विशेष ध्यान रखना चाहिए. इससे उनकी अन्य परेशानियां भी बढ़ेंगी. ऐसे में चर्म रोग विशेषज्ञ से मिलकर आवश्यक जांच व उपचार जरूर कराना चाहिए. यह कार्यक्रम पीएमसीएच के चर्म रोग विभाग के डॉ अभिषेक झा व एनएमसीएच के डॉ विकाश शंकर की देखरेख में आयोजित किया गया. सांसों की नली व पेट की सूजन हो सकता है जानलेवा बेंगलुरु के इम्युनोलाजी विशेषज्ञ डॉ अंकुर जिंदल ने कहा कि स्किन पर बार-बार सूजन आना खतरनाक हो सकता है. स्कीन, ओठ, आंख, पैर-हाथ, सांसों की नली व पेट में सूजन की समस्याएं आती है. इसमें मरीजों को पेट दर्द व उलटी की परेशानी होती है. यह दो कारणों से अधिक होती है. इसमें एलर्जी व दूसरा जीन में गड़बड़ी के कारण यह समस्या आती है. एलर्जी में यह चकत्ता के साथ-साथ सूजन होता है. यदि चकत्ता नहीं आता है तो यह जेनेटिक भी हो सकता है. सांसों की नली व पेट की सूजन जानलेवा हो सकती है. ऐसे में विशेषज्ञ से मिलना चाहिए. सही समय पर यदि सही उपचार हो तो मरीज पूरी तरह ठीक हो सकता है. बीमारी को कंफर्म करने के लिए खून की जांच जरूरी है. एलर्जी का इलाज समय पर कराएं पीएमसीएच के वरीय प्राध्यापक डॉ अभिषेक झा और एनएमसीएच के डॉ विकाश शंकर ने कहा कि एलर्जी का उपचार समय पर कराएं. चिकित्सक के अनुसार पूरा उपचार करना चाहिए, ऐसा नहीं करने पर यह परेशानी दोबारा हो सकती है. कार्यक्रम का संचालन आइएडीवीएल बिहार सचिव डॉ पुंकेश कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन आइएडीवीए बिहार शाखा उपाध्यक्ष डॉ अभिषेक कुमार झा ने किया. आगत अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में पैनल डिस्कशन में एम्स के विभागाध्यक्ष डॉ स्वेतालीना प्रधान, डॉ रजनीश कुमार शामिल रहे. कार्यक्रम में एनएमसीएच के डॉ विकास शंकर, डॉ पीके राय, डॉ एमके सिंह, डॉ ओम प्रकाश, डॉ आरआर मधुकर, डॉ ओपी चौरसिया भी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है