सवाददाता, पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज की छात्राओं के लिए एनजीओ मैनेजमेंट विषय पर 14 दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम की शुरुआत हुई. यह इंटर्नशिप कार्यक्रम प्रेम यूथ फाउंडेशन (एनजीओ) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने छात्राओं को एनजीओ प्रबंधन के विषय पर विस्तार से बताया. कार्यक्रम की शुरुआत में कॉलेज की प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने स्वागत भाषण दिया और छात्राओं को समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया. इसके पश्चात, राजनीति विज्ञान विभाग की डॉ सपना बरुआ और प्रेम यूथ फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर ऋतिक राज वर्मा ने इंटर्नशिप की रूपरेखा और उद्देश्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

