संवाददाता, पटना बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन व कला जागरण पटना के सहयोग से बैंक रोड में बच्चों के लिए चलाये जा रहे आठ दिवसीय समर कैंप के तीसरे दिन बच्चों ने डांस सीखा. कैंप के प्रारंभ में प्रसिद्ध योग शिक्षिका रीना कुमारी ने बच्चों को योग का प्रशिक्षण दिया. नृत्य प्रशिक्षिका रोज सिंह ने बच्चों को माई फ्रैंड गणेशा गाने पर डांस करना सिखाया. लोक नृत्य निदेशक प्रो नितेश कुमार ने बच्चों को 52 गज का दामन पर मटक कर चलूंगी गीत पर नृत्य का प्रशिक्षण दिया. कला एवं हस्त शिल्प प्रशिक्षिका निभा कुमारी ने बच्चों को कागज से हस्त शिल्प वस्तुएं बनाने की ट्रेनिंग दी. नाट्य निदेशक सुमन कुमार ने रंगमंच निर्देशन व संवाद संप्रेषण की जानकारी दी. मौके पर अध्यक्ष अमर अग्रवाल ने कहा कि समर कैंप में बच्चों के हुनर का विकास हो रहा है. एमपी जैन ने बताया कि समर कैंप को सफल बनाने में अमर अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, एमपी जैन, निर्मल अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, रविशंकर उपाध्याय, अभिषेक जैन, सुनैना सिंह, रोहित कुमार आदि सक्रिय थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है