16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें! रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, अब आपकी हर शिकायत और सुझाव पर होगा यात्री सेवा का विस्‍तार

Indian Railway: यात्री सुविधाओं का विस्तार करने के लिए भारतीय रेलवे ने एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है. योजना के तहत दानापुर रेल मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों से फीडबैक लिया जाएगा. जानें आप कैसे दे सकते हैं अपने सुझाव और इस नई योजना का क्या होगा असर.

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है. अब रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की इच्छा और सुझावों के आधार पर सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. इस प्रक्रिया की शुरुआत पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन से हो चुकी है.

रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा सुझाव

योजना के तहत दानापुर रेल मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों से फीडबैक लिया जाएगा. आपका सुझाव सीधे रेलवे बोर्ड तक भेजे जाएंगे ताकि यात्रियों की वास्तविक जरूरतों के अनुसार रेलवे की सुविधाओं और सेवाओं को विकसित किया जा सके. जानें आप कैसे दे सकते हैं अपने सुझाव और इस नई योजना का क्या होगा असर.

पटना जंक्शन से नई पहल की शुरुआत

रेलवे की इस विशेष पहल के तहत पटना जंक्शन समेत दानापुर रेल मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर अभियान चलाया जाएगा. हालांकि रेलवे की इस नई तैयारी की शुरुआत पटना जंक्शन से कर दी गई है. यहां मौजूद यात्रियों से उनकी प्रतिक्रिया ली गई है. स्टेशन पर साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था के साथ-साथ यात्रियों को उच्चस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसका फीडबैक लेने के लिए रेलवे ने यात्रियों से अमृत संवाद करना शुरू किया है.

ऐसे लिया जाएगा फीडबैक

ठीक इसी तरह मंडल के सभी रेलवे के अधिकारी स्टेशन पर आवागमन करने वाले यात्रियों व आसपास रहने वाले लोगों के साथ बातचीत करेंगे और उनका फीडबैक लेंगे, जिसमें उनकी राय ली जाएगी. इसके अलावा उपलब्ध सुविधाओं को साझा करने के साथ-साथ उसके बारे में जानकारी हासिल करेंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सुझाव पर होगी चर्चा

इस दौरान यात्री सुविधाओं के अलावा स्टेशन के विकास के बारे में भी उनके राय लिया जाएगा. यात्रियों से मिलने वाले सुझाव को मंडल, जोन व रेलवे बोर्ड तक भेजा जाएगा. यात्रियों के इन महत्वपूर्ण सुझावों पर विस्तार से चर्चा के बाद इस पर अमल करने का भी प्रयास किया जाएगा. बोर्ड के दिशा-निर्देश के बाद रेलवे प्रशासन ने अमृत संवाद अभियान की शुरूआत की है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: बिहार के छात्रों को देश-विदेश में मिलेगी नौकरी, इसके लिए सरकार ने की नई तैयारी

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel