27 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑपरेशन सिंदूर: भारत-पाक बॉर्डर पर बिहार के ये जवान अबतक हो चुके हैं शहीद, देश के लिए दे दी कुर्बानी…

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बिहार के दो जवान अबतक शहीद हो चुके हैं. छपरा के इम्तियाज के बाद अब सीवान के रामबाबू सिंह ने भी प्राणों की आहूति देश के लिए दे दी है.

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी में बिहार के एक और जवान की शहादत हुई है. अबतक बिहार के दो जवान शहीद हो चुके हैं. सारण निवासी BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के बाद सीवान के रहने वाले आर्मी जवान रामबाबू सिंह ने अपना बलिदान देश के लिए दिया है.

पाकिस्तान की गोलीबारी में मो. इम्तियाज शहीद

सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान ने अपनी गोलीबारी बंद नहीं की. बॉर्डर पर तैनात BSF के मो. इम्तियाज को गोली लगी और वो शहीद हुए. उनका पार्थिव शरीर बिहार के सारण स्थित उनके पैतृक गांव लाया गया और पुलिस सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गयी. पूरा बिहार गर्व के साथ ही शोक में भी डूबा हुआ था. इस बीच सीवान के आर्मी जवान रामबाबू सिंह के शहीद होने का भी समाचार सामने आया.

ALSO READ: Weather: बिहार में 19 मई तक अलर्ट रहने की चेतावनी जारी, राज्य के इन जिलों में आंधी-पानी मचायेगी तबाही

आर्मी जवान रामबाबू सिंह भी हुए शहीद

रामबाबू सिंह सिवान के बड़हरया प्रखंड के वसिलपुर गांव के रहने वाले थे. वो आर्मी में आरअी ब्रिगेड में तैनात थे. सोमवार की दोपहर को पाकिस्तानी ड्रोन हमले को S-400 सिस्टम मिसाइल से डिफ्यूज करने के दौरान वो जख्मी हो गए थे और उनकी शहादत हो गयी. बुधवार को उनका पार्थिव शरीर गांव आएगा. पांच महीने पहले ही रामबाबू की शादी हुई थी.

बीएसएफ जवान सिकंदर राउत की मौत को लेकर बना कंफ्यूजन हुआ दूर

इधर, जम्मू-कश्मीर में नालंदा निवासी बीएसएफ जवान सिकंदर राउत की शहादत की भी खबर आयी. वो बिंद थाना क्षेत्र के उतरथु गांव निवासी प्रताप राउत के पुत्र थे. पहले खबर फैली कि सीमा पर देश की सेवा करते हुए उन्होंने अपने प्राणों की आहूति दी.लेकिन सेना ने स्पष्ट किया कि जवान सिकंदर राउत ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel