संवाददाता, पटना इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आइटी मंत्रालय ने भारत-एआइ इंपैक्ट समिट 2026 के तहत तीन प्रमुख वैश्विक प्रभाव चुनौतियों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं, जिनकी कुल पुरस्कार राशि 5.85 करोड़ रुपये है. यह सामाजिक और आर्थिक प्रभाव की उच्च क्षमता वाले परिवर्तनकारी एआइ-संचालित समाधानों की पहचान और पोषण करेंगी. आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर है. एआइ फॉर ऑल : राष्ट्रीय और वैश्विक जरूरतों के लिए बड़े पैमाने पर एआइ नवाचारों को बढ़ावा देना. (शीर्ष 10 विजेताओं को 2.5 करोड़ रुपये तक का पुरस्कार) एआइ बाय एचइआर : महिला-नेतृत्व वाले एआइ नवाचारों को मजबूत करना. (शीर्ष 10 विजेताओं को 2.5 करोड़ रुपये तक का पुरस्कार) वाइयूवीएआइ : जन कल्याण के लिए एआइ समाधान विकसित करने के लिए 13-21 वर्ष के युवा नवप्रवर्तकों को प्रेरित करना. (कुल 85 लाख रुपये के पुरस्कार) चयनित नवप्रवर्तकों को मार्गदर्शन, निवेशक पहुंच और 16-20 फरवरी, 2026 को नयी दिल्ली में होने वाले शिखर सम्मेलन में अपने विचारों को प्रदर्शित करने का वैश्विक मंच मिलेगा. आवेदन आधिकारिक पोर्टल www.impact.indiaai.gov.in पर कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

