संवाददाता, पटना
विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में विभाग की सचिव डॉ प्रतिमा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. इसमें सभी सहायक निदेशकों से विभिन्न इंजीनियरों, पॉलिटेक्निक संस्थानों में चल रही योजनाओं की जानकारी ली गयी. सचिव ने कक्षा, वाइ-फाइ, छात्रावास, बाउंडरी, खेल मैदान, लैब सहित अन्य वस्तुओं पर चर्चा कर अधिकारियों को निर्देश दिया. वहीं, सहायक निदेशकों को आवंटित संस्थावार योजनाओं की प्राथमिकता सूची की स्थिति, विभिन्न संस्थानों को उपलब्ध करायी गयी राशि के व्यय की स्थिति, बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी सहित विभाग के तहत संस्थानों को उपलब्ध करायी गयी राशि का डीसी बिल समर्पित करने की स्थिति की समीक्षा हुई. इसके बाद बताया गया कि जिन संस्थानों में इन कार्यों पर होने वाले व्यय का प्रतिशत कम है.उन्हें कार्यों के निष्पादन में तेजी लाकर पूर्ण कराने की जरूरत है.बैठक में विद्यार्थियों एवं फैकल्टी के बायोमेट्रिक अटेडेंस इंटर्नशिप प्रोग्रोम, सोसायटी रजिस्ट्री, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम आदि पर भी चर्चा हुई. मौके पर विभाग के निदेशक उदयन मिश्रा, अपर सचिव अहमद महमूद, संयुक्त सचिव गजेंद्र मिश्रा, विशेष कार्य पदाधिकारी मोनिका ठाकुर, सोनी कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है