Income Tax Raid Kishanganj: किशनगंज जिले में शुक्रवार सुबह से दफ़्तरी ग्रुप के खिलाफ आयकर विभाग और अन्य केंद्रीय एजेंसियों की अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी शुरू हुई. करीब 50 से अधिक गाड़ियों और 100 से ज्यादा अधिकारियों की टीम ने एक साथ 24 से अधिक ठिकानों पर रेड की कार्रवाई की.
छापेमारी दफ़्तरी ग्रुप के चाय बागानों, फैक्ट्रियों, शोरूम और निर्माण कंपनियों सहित कई प्रतिष्ठानों पर की जा रही है. इस अचानक हुई कार्रवाई से कारोबारी जगत में हड़कंप मच गया है.
छापेमारी का दायरा और सुरक्षा
सुबह 7 बजे से शुरू हुई यह कार्रवाई अब भी जारी है. छापेमारी सिर्फ किशनगंज तक सीमित नहीं है, बल्कि कटिहार समेत आसपास के जिलों में भी की जा रही है. नेमचंद रोड, धर्मशाला रोड, भगततोली रोड और पश्चिमपाली इलाके में स्थित दफ्तरी ग्रुप के ठिकानों पर अधिकारी दस्तावेज और वित्तीय रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं.
प्रमुख ठेकेदार जाहिदुर उर्फ लादेन के पंजीपड़ा स्थित आवास पर भी रेड चल रही है. सभी जगहों पर भारी सुरक्षा बल तैनात हैं, जिनमें महिला सुरक्षा कर्मियों और अधिकारियों की भी तैनाती की गई है.
कार्रवाई के पीछे क्या कारण?
अब तक किसी एजेंसी की ओर से आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. लेकिन माना जा रहा है कि यह कार्रवाई कर चोरी, काले धन और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी हो सकती है. दफ्तरी ग्रुप का व्यवसाय काफी व्यापक है, जिसमें चाय बागान, होलसेल व रिटेल शोरूम, कंस्ट्रक्शन कंपनी और फैक्ट्रियां शामिल हैं.
यही वजह है कि इस रेड को किशनगंज के इतिहास की सबसे बड़ी छापेमारी माना जा रहा है. इस कार्रवाई के परिणामस्वरूप बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. स्थानीय लोगों में इस रेड को लेकर चर्चा तेज है.
Also Read: Muzaffarpur Real Estate: एयरपोर्ट का ऐलान, मुजफ्फरपुर में जमीन बनी सोने की खान

