21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में सातवीं पास युवक-युवतियां बन सकेंगे बस खलासी : परिवहन मंत्री

परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने सोमवार को विभाग का कार्यभार संभाल लिया

संवाददाता, पटना परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने सोमवार को विभाग का कार्यभार संभाल लिया. विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह एवं राज्य परिवहन आयुक्त अभिषेक द्विवेदी ने मंत्री का स्वागत किया .पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की . मंत्री ने कहा है कि सरकारी बसों में कंडक्टर बनने की न्यूनतम योग्यता दसवीं पास से घटाकर सातवीं पास कर दी है, ताकि अधिक से अधिक व्यक्तियों को रोजगार मिले . उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार सभी प्रमुख रूटों पर अपनी बसें चलाने की तैयारी कर रही है, ताकि यात्रियों को सस्ती परिवहन सुविधा मिल सकें.मौके पर विभाग के अपर सचिव प्रवीण कुमार,बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा, संयुक्त सचिव कृत्यानंद रंजन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. चार नये आइडीटीआर का होगा निर्माण मंत्री ने राज्य में चार नये इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च (आइडीटीआर) के निर्माण का निर्देश दिया है. ये केंद्र बांका, भागलपुर, पूर्णिया, बेतिया और नालंदा में बनेगा. वर्तमान में राज्य में केवल पटना और औरंगाबाद में दो आइडीटीआर कार्यरत हैं. मंत्री ने अधिकारियों को दिया निर्देश मंत्री ने ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक निर्माण, बस अड्डों पर सुविधा विस्तार, सफाई, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना, बस स्टॉप,अड्डों की जमीन पर हुए अवैध कब्जों को हटाना,चालक कल्याण योजना के तहत ड्राइवरों को स्वास्थ्य बीमा, जीवन बीमा, यूनिफॉर्म और पेंशन जैसी सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही निगम की पुरानी व जर्जर बसों को डंप करने की बजाय उनकी नीलामी प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया है . इससे परिवहन सुविधा व्यवस्थित होगी और नई बसें खरीदने में मदद मिलेगी .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel