18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में राहुल कांग्रेस के सर्वाइवल नहीं, रिवाइवल के लिए लड़ रहे : त्यागी

जदयू के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद केसी त्यागी ने कहा है कि बिहार में कांग्रेस नेतृत्व को लेकर दुविधा में है.

संवाददाता, पटना

जदयू के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद केसी त्यागी ने कहा है कि बिहार में कांग्रेस नेतृत्व को लेकर दुविधा में है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जो यात्रा निकली है, उसमें प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक राहुल गांधी को अधिक रिस्पांस मिल रहा है. एक समाचार चैनल पर बातचीत में श्री त्यागी ने कहा कि तेजस्वी यादव की पकड़ लिमिटेड वर्गों पर है. कांग्रेस अपनी संभावना देखते हुए अभी बिहार में नेतृत्व को लेकर पत्ता नहीं खोलना चाहती है. नेतृत्व के सवाल पर किसी न किसी अवसर पर कांग्रेस और राजद में विवाद होना तय है. त्यागी ने कहा कि समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव ने इन खतरों को पहचान लिया था. वो भाजपा विरोधी होने पर भी कभी कांग्रेस के लिए नहीं पिघले और ना उनसे समझौता किया. यही कारण है कि यूपी में कांग्रेस आज भी सिर उठाकर चलने की स्थिति में नहीं है. उनको अखिलेश यादव की वैशाखी चाहिये. यही बिहार में उलट हो गया है. अगर देखा जाये, तो बिहार में राजद का जनाधिकार कांग्रेस से छीना हुआ है. इसलिये राहुल गांधी तालमेल और कांग्रेस के सर्वाइवल के लिए नहीं बल्कि पूरी सीटों पर रिवाइवल के लिये लड़ रहे हैं. इससे भविष्य में राजद और कांग्रेस का अलग होना तय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel