इस वर्ष 15.99 लाख शिकायतों में से 15.75 लाख का हुआ निबटारा
संवाददाता,पटना
आम लोगों की शिकायतों की निश्चित समय सीमा के अंदर निबटारे के लिए राज्य में लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम लागू है. 2024 में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार के तहत 15.99 लाख आवेदन मिले थे, जिसमें से 15.75 लाख निबटे व शेष शिकायतें प्रक्रिया के तहत है. यानी एक साल के अंदर कुल शिकायतों में से 98.45% का निबटारा हुआ. शिकायतों के निवारण में रुचि नहीं लेने वाले 1337 लोक सेवकों के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है