10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 सालों में बिहार में किसी नेता पर भरोसा है तो वह नीतीश कुमार

जदयू के राष्ट्रीय महासिचव मनीष वर्मा ने कहा कि 20 सालों में नीतीश कुमार ने राज्य की जनता ने भरोसा जताया है.

पार्टी ज्वाइन करने के बाद पहली बार सार्वजनिक मंच पर दिखे नीतीश-मनीष संवाददाता,पटना जदयू के राष्ट्रीय महासिचव मनीष वर्मा ने कहा कि 20 सालों में नीतीश कुमार ने राज्य की जनता ने भरोसा जताया है. मंगलवार को एनडीाए की ओर से आयोजित पांच जनसभाओं में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मनीष वर्मा शामिल हुए. त्रिवेणीगंज,पीपरा,सुपौल,निर्मली और छातापुर में मनीष वर्मा ने जनसभा को किया संबोधित करते हुए विपक्ष पर जम कर निशाना साधा. श्री वर्मा ने कहा कि 20 सालों में बिहार में किसी नेता पर भरोसा है तो वह नीतीश कुमार हैं.उन्होंने 20 साल से हर क्षेत्र में विकास की क्रांति लाई है इसलिए जनता को फिर से उन्हें समर्थन देना होगा. मनीष वर्मा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के विपक्ष के पास राजनीति करने के लिए कोई मुद्दा नहीं है. वो कहते हैं हम बदलाव लाना चाहते हैं, ऐसे में उनसे ये पूछना चाहिए कि वह क्या बदलाव लाना चाहते हैं? यहां पर अमन है, शांति है, चैन है, क्या उसे छीन कर आतंक का राज स्थापित करना चाहते हैं? क्या बिहार में जो हर घर में बिजली है, बिहार में जो उजाला है, उसे फिर से अंधेरे में बदलना चाहते हैं? मनीष वर्मा ने कहा, बिहार जिस गति से आगे बढ़ रहा है, उसमें केंद्र सरकार का भी सहयोग मिल रहा है.अगले पांच सालों में बिहार नया इतिहास रचेगा. नीतीश कुमार ने युवाओं के लिए एक करोड़ रोजगार की घोषणा की है. उन्होने अब तक जो कहा है, वह जमीन पर उतारा है. कहा कि विपक्ष के नेता के माता-पिता ने पहले बिहार को ठगा है और अब ख़ुद भी ठगना चाहते हैं. अब बिहार में सब जगह उजाला है, लालटेन की आवश्यकता नहीं है. तेघड़ा की सभा श्री वर्मा ने नीतीश कुमार की तारीफ में कहा कि प्राचीन काल में इस धरती पर एक चंद्रगुप्त हुए, दूसरे सम्राट अशोक हुए, और आधुनिक युग में यदि कोई हुआ तो वह नीतीश कुमार हुए. इन्होंने 20 सालों तक बिहार को अपने घर की तरह संवारा और बिहारी का मान सम्मान बढ़ाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel