21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइआइटी में एक दिसंबर से शुरू होगा प्लेसमेंट सत्र

देश भर के आइआइटी में एक दिसंबर से कैंपस प्लेसमेंट सत्र शुरू होगा, जो मई तक चलेगा.

संवाददाता, पटना: देश भर के आइआइटी में एक दिसंबर से कैंपस प्लेसमेंट सत्र शुरू होगा, जो मई तक चलेगा. दो चरणों में चलने वाले कैंपस प्लेसमेंट सत्र में देशी-विदेशी आइटी, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, एनालॉटिक्स, फाइनेंस क्षेत्रों की कंपनियां टैलेंट के आधार पर भारतीय छात्रों का चयन करेंगी. इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट ऑफर के अलावा प्री-प्लेसमेंट ऑफर भी शामिल होंगे. कई छात्रों को कई कंपनियों (मल्टीपल ऑफर) की ओर से एक साथ कई ऑफर भी मिल सकते हैं. कैंपस प्लेसमेंट के पहले ही दिन पहले ही राउंड में लाखों-करोड़ों रुपये के पैकेज के साथ छात्रों को ऑफर मिलने शुरू हो जायेंगे. प्लेसमेंट के लिए कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं. स्टूडेंट्स की कमियों को दूर करने के लिए विशेष काउंसेलिंग भी करायी जा चुकी है, ताकि इंटरव्यू में किसी प्रकार की कोई कमी न रह जाये. हिंदी और गैर-हिंदी राज्यों के छात्रों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र भी चलाये गये हैं, ताकि इंग्लिश भाषा किसी प्रकार से कैंपस प्लेसमेंट में बाधा न बन सके. प्लेसमेंट के लिए विभिन्न आइआइटी में देश-विदेश की कंपनियों ने प्लेसमेंट की तिथि तय कर दी है. गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, सैमसंग, एडोब, वॉलमार्ट, बोस्टन, मैकेंजी, गोल्डमैन सॉक्स स्प्रिंकलर, पेटीएम, अमेजन, कैशफ्री, इसरो, फिल्पकार्ट, क्वालॅकॉम, रिलायंस जियो, कैपजेमिनी, विस्काडिया, सेरेमॉर्फिक एडवर्ब, एलएडटी, ब्लूमबर्ग लंदन आदि कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आने वाली हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel