10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइआइटी पटना ओवरऑल रैकिंग में 36वें व इंजीनियरिंग में 19वें स्थान पर

शिक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) 2025 की घोषणा की. इस लिस्ट में बिहार के भी कई संस्थान व विश्वविद्यालय शामिल हैं.

नोट- गया, समस्तीपुर, हाजीपुर सहित पूरे बिहार के लिए खबर

-एनआइआरएफ रैंकिंग की हुई घोषणा

-101 से 150 रैंक में एम्स और एनआइटी पटना तथा

-151 से 200 रैंक में सिर्फ डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा

-लॉ में सीएनएलयू को 17वां स्थान

-कॉलेज कैटेगरी में केवल पटना वीमेंस कॉलेज शामिल

संवाददाता, पटना

शिक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) 2025 की घोषणा की. इस लिस्ट में बिहार के भी कई संस्थान व विश्वविद्यालय शामिल हैं. ओवरआल रैंकिंग में टॉप 100 में सिर्फ आइआइटी पटना ही शामिल हो सका है. 101 से 150 रैंक में एम्स पटना और एनआइटी पटना तथा 151 से 200 में सिर्फ डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा (समस्तीपुर) शामिल है. आइआइटी को ओवरऑल कैटेगरी में संस्थान को इस बार 36वां स्थान मिला है, जबकि 2024 में यह रैंक 73वीं थी. आइआइटी पटना इस बार बड़ी छलांग लगायी है. इस बार इंजीनियरिंग संस्थानों की रैंकिंग में भी आइआइटी पटना को देशभर में 19वां स्थान मिला है. यानी इंजीनियरिंग में 15 और ओवरऑल में 37 स्थानों का सुधार हुआ है. संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस पर प्रसन्नता जतायी. वहीं, एनआइटी पटना को इंजीनियरिंग श्रेणी में 53वां स्थान मिला है, जबकि पिछली बार 55वें स्थान पर था. कॉलेज रैकिंग में बिहार के केवल पटना वीमेंस कॉलेज को स्थान मिला है. पीडब्ल्यूसी को कॉलेज कैटेगरी में 134 वां स्थान मिला है.

एम्स पटना को ओवरऑल में 104वां व एनआइटी को 136वां स्थान

ओवरऑल रैकिंग में एम्स पटना 104 वें स्थान पर रहा. पिछली बार एम्स पटना ओवर ऑल में 99 रैंक पर था. वहीं, एनआइटी पटना ओवरऑल में इस बार 136 वें स्थान पर रहा. वहीं, डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय समस्तीपुर ओवर ऑफ रैकिंग में 160वें व यूनिवर्सिटी रैंक में 111वें स्थान पर रहा है. वहीं, डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा को कृषि एजुकेशन में 14वां स्थान प्राप्त हुआ है. वहीं, 2024 में इसकी रैंक 29वीं थी. देशभर के 1463 इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल हुए, जिसमें राज्य के सिर्फ 12 हैं. वहीं, मैनेजमेंट श्रेणी में आइआइएम बोधगया को 31वां स्थान मिला है, 2024 में 33वें स्थान पर था. मैनेजमेंट कैटेगरी में पटना के सीआइएमपी को कोई स्थान नहीं मिला है, जबकि निजी संस्थान एमिटी पटना को 103वां स्थान मिला है.

फार्मेसी में हाजीपुर व सीयूएसबी शामिल

फार्मेसी कैटेगरी में बिहार के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च हाजीपुर को 30वां स्थान मिला है, जबकि पिछली बार 33वां स्थान था. वहीं, फार्मेसी में सीयूएसबी को 63वां रैंक प्राप्त हुआ है.

लॉ श्रेणी में सीएनएलयू को 17वां स्थान, बिहार का नंबर वन

चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (सीएनएलयू) पटना को एनआइआरफ 2025 में देशभर के राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (एनएलयू) में सीएनएलयू ने सातवां स्थान प्राप्त कर मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार जैसे राज्यों के एनएलयू से शीर्ष होने का गौरव अर्जित किया है. समग्र रूप से लॉ शिक्षा प्रदान करने वाले सभी संस्थानों (बहु-विषयी पारंपरिक विश्वविद्यालय, सार्वजनिक एवं निजी संस्थान आदि) के बीच सीएनएलयू को 17वां स्थान प्राप्त हुआ है. 2024 में लॉ संस्थान में सीएनएलयू को 31वां स्थान मिला था. इस बार 31 से 17वें स्थान पर पहुंचने पर कुलपति फैजान मुस्तफा ने इस सफलता का श्रेय विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और कर्मियों को देते हुए कहा, यह बहुत गर्व की बात है कि अब सीएनएलयू देश के अग्रणी लॉ संस्थानों की सूची में शामिल हो गया है. राज्य सरकार और मुख्यमंत्री का भी इस विकास में महत्वपूर्ण सहयोग रहा है.

सीयूएसबी को अलग-अलग कैटेगरी में मिला रैंक

दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के लॉ क्षेत्र की शिक्षा के लिए 23 वां स्थान मिला है. जबकि फार्मेसी में 63वां रैंक प्राप्त हुआ है. वहीं, यूनिवर्सिटी कैटेगरी में सीयूएसबी को 161वां रैंक प्राप्त हुआ है.

इस बार 17 श्रेणियों में

रैंकिंग

इस वर्ष 17 श्रेणियों में रैंकिंग जारी की गयी है. पिछले वर्ष 16 श्रेणियों में उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी की गयी थी. इस बार सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल श्रेणी को भी शामिल किया गया है. इनमें सिर्फ सात श्रेणियों में ही राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों ने रैंकिंग के लिए आवेदन किया था.

राज्य के कई कॉलेज रैंक से बाहर

राज्य के कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी ने एनआइआरएफ के लिए आवेदन किया था. लेकिन अधिकांश स्टेट यूनिवर्सिटी व कॉलेज रैकिंग में शामिल नहीं हो पाये हैं. कॉलेज कैटेगरी में केवल पीडब्ल्यूसी शामिल हुआ है. बाकी अन्य कॉलेज व रेगुलर यूनिवर्सिटी को रैंक प्राप्त नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel