11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

30 तक नहीं करायी इ-केवाइसी, तो बंद हो सकता है गैस कनेक्शन

30 जून तक इ-केवाइसी नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन बंद कर दिए जाएंगे

संवाददाता, पटना

गैस उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी सिलिंडर प्राप्त करने के लिए इ-केवाइसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. 30 जून तक इ-केवाइसी नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन बंद कर दिए जाएंगे और उन्हें सिलिंडर मिलना मुश्किल हो जायेगा.

गैस कंपनियों ने इ-केवाइसी को आवश्यक कर दिया है, लेकिन उपभोक्ता इसमें अपेक्षित रुचि नहीं ले रहे हैं. इ-केवाइसी नहीं कराने पर ऑनलाइन बुकिंग भी संभव नहीं होगा. पटना जिले में अब तक सिर्फ 60 फीसदी ग्राहकों ने ही इ-केवाइसी कराया है, जबकि यह प्रक्रिया पिछले एक वर्ष से चल रही है.

मिली जानकारी के अनुसार गैस एजेंसियां लगातार उपभोक्ताओं को इ-केवाइसी कराने के लिए एसएमएस भेज रही हैं और आग्रह कर रही हैं. इ-केवाइसी के लिए उपभोक्ता को अपनी गैस एजेंसी पर आधार कार्ड, गैस पासबुक (या डायरी) और मोबाइल फोन लेकर जाना होगा, जहां बायोमैट्रिक तरीके से प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी. समय पर इ-केवाइसी न कराने की स्थिति में गैस सेवा बाधित हो सकती है.

बिहार एलपीजी डीलर्स एसोसिएशन की बिहार इकाई के महासचिव डॉ रामनरेश सिन्हा ने बताया कि इ-केवाइसी के तहत ग्राहकों को अपने एलपीजी कनेक्शन को आधार से लिंक कराना जरूरी है. उन्होंने बताया कि अब गैस सिलिंडर की होम डिलिवरी के समय डिलिवरी ऑथेंटिकेशन कोड (डीएसी) अनिवार्य कर दिया गया है. जब ग्राहक एलपीजी सिलिंडर की बुकिंग करेगा, तो पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे सिलिंडर प्राप्त करते समय दिखाना अनिवार्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

Ind Vs SA

Ind Vs SA : टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की वापसी के बाद क्या ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में रखना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub