9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फतुहा में आग लगने से झुलसे 9 लोगों में पति-पत्नी और बेटे की हुई मौत

patna news: फतुहा . फतुहा के नदी थाना क्षेत्र के फतेहजंगपुर गांव में शुक्रवार को उस वक्त मातम में बदल गया जब अर्जुन चौधरी के घर में लगी आग से एक ही परिवार के आठ सदस्य और एक पड़ोसी गंभीर रूप से झुलस गये.

फतुहा . फतुहा के नदी थाना क्षेत्र के फतेहजंगपुर गांव में शुक्रवार को उस वक्त मातम में बदल गया जब अर्जुन चौधरी के घर में लगी आग से एक ही परिवार के आठ सदस्य और एक पड़ोसी गंभीर रूप से झुलस गये. इस घटना में कुल 9 लोग झुलस गये थे. सभी को पीएमसीएच में भेजा गया था, जहां तीन लोगों की इलाज के दौरान देर रात मौत हो गयी. मरने वालों में गृह स्वामी अर्जुन चौधरी (65 वर्ष), पत्नी शांति देवी (60वर्ष) और पुत्र राकेश चौधरी (35वर्ष) हैं. वहीं घायल जैकी चौधरी (28 वर्ष), मुकेश चौधरी (34वर्ष), राजेश चौधरी (33वर्ष), गुड़िया देवी (40वर्ष), तनु कुमारी (18वर्ष) और पड़ोसी प्रमोद ठाकुर (32वर्ष) पीएमसीएच में इलाजरत हैं. विदित हो कि शुक्रवार को फतेहजंगपुर गांव निवासी अर्जुन चौधरी के घर पर एक पड़ोसी समेत घर के कुल 9 सदस्य आग से झुलस गये थे. दबी जुवान में लोगों ने बताया कि घर में लंबे समय से आपसी कलह चल रही थी. माना जा रहा है कि इसी कलह से तंग आकर परिवार के राकेश चौधरी ने खुद पर केरोसिन तेल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया, जिसे बचाने में परिवार के कुल आठ सदस्य और एक पड़ोसी झुलस गया था. वहीं इस मामले में फतुहा डीएसपी-1 निखिल कुमार के अनुसार गैस सिलिंडर विस्फोट की सूचना मिली थी, लेकिन जांच में सिलिंडर ठीक पाया गया. घटनास्थल पर केरोसिन तेल फैला हुआ था और सिलिंडर विस्फोट का कोई प्रमाण नहीं मिला. इस घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है. तीन मौतों से हर तरफ मातम छाया हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel