संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के सूक्ष्मजीव विज्ञान व जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा माउंट कार्मेल कॉलेज, बेंगलुरु के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सम्मेलन आइसीटीएसएसएमएआरपी-2026 की शुरुआत हुई. प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी और माउंट कार्मेल कॉलेज की रजिस्ट्रार डॉ रेजिना एल सुगंथि ने अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर कम्पेडियम ऑफ एब्सट्रैक्ट का विमोचन किया गया. सम्मेलन की संयोजक डॉ आरती कुमारी ने विषय की रूपरेखा रखी, जबकि मुख्य वक्ता प्रो सौमित्र दास (आइआइएससी, बेंगलुरु) ने महामारी की चुनौतियों और पर्सनलाइज्ड मेडिसिन में सहयोगात्मक शोध की महत्ता पर प्रकाश डाला. सत्र का संचालन डॉ नीति यशवर्धिनी और धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रीति स्वरूपा ने किया. प्लेनरी सत्र में डॉ शोभा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्टैनफोर्ड, दिल्ली विश्वविद्यालय और एनआइबी नोएडा के विशेषज्ञों ने शोध व्याख्यान दिया. इसके बाद आयोजित तकनीकी सत्रों में एआइ, बिग डेटा, वैक्सीन निर्माण, एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस और जीनोमिक्स जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई. ऑनलाइन मोड में आयोजित इस सम्मेलन में देशभर के शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी की, जिससे यह बहुविषयक शोध संवाद का एक उत्कृष्ट मंच बना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

