23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक से शादी में जा रहे पति और भाई को ट्रक ने रौंदा, महिला जख्मी

patna news: बिहटा . सोमवार की देर शाम बिहटा-सरमेरा पथ पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार जीजा-साले की मौत हो गयी, जबकि एक महिला घायल हो गयी.

बिहटा . सोमवार की देर शाम बिहटा-सरमेरा पथ पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार जीजा-साले की मौत हो गयी, जबकि एक महिला घायल हो गयी. यह हादसा उस समय हुआ जब तीनों एक रिश्तेदार की शादी में जा रहे थे. मृतकों में अरविंद कुमार (25 वर्ष) निवासी पैनाठी, पुरुषोत्तमपुर उसका साला प्रिंस कुमार (10 वर्ष) निवासी गोनपुरा, जानीपुर) की मौत हो गयी. घायल अरविंद की पत्नी निभा देवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें नेउरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय, बिहटा थाना के उप थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सहित करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गये. स्थिति नियंत्रण से बाहर होता देख पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. लाठीचार्ज में मृतक की मां और ससुर सहित कई लोग घायल हो गये. इस दौरान भीड़ ने घटनास्थल पर खड़े ट्रक में आग लगा दी. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक को भीड़ से हटा नौबतपुर के रास्ते आगे ले गयी जहां गोनवा में एक पेट्रोल पम्प सामने पुलिस ने आग बुझायी.

हालाकि वहां मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया उनका कहना था कि आग की चिंगारी पेट्रोल पंप तक पहुंचती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. करीब तीन घंटे तक सड़क पर जाम और हंगामा होता रहा.

तीन माह पहले अरविंद से हुई थी निभा की शादी

इस घटना ने दो परिवारों की खुशियों को पलभर में मातम में बदल दिया. जानीपुर के गोनपुरा निवासी राजू कुमार की बेटी निभा देवी की शादी महज तीन माह पहले पैनाठी निवासी अरविंद कुमार से हुई थी. निभा का इकलौता भाई प्रिंस विदाई के समय उसके साथ ससुराल आ गया था और तभी से वहीं रह रहा था. सोमवार को तीनों एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने रुस्तमगंज जा रहे थे कि यह हादसा हो गया. हादसे की सूचना के बाद ससुराल और मायका दोनों घरों में कोहराम मच गया. बेटे की मौत पर मां की करूण पुकार ने सभी को झकझोर दिया. निभा के पिता बेटे और दामाद की मौत से बेसुध हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel