संवाददाता,पटना जेडी वीमेंस कॉलेज में इतिहास विभाग की ओर से विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मानव शृंखला बनाकर समानता, स्वतंत्रता और अधिकार का संदेश दिया गया. कॉलेज की प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी और इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो सुमिता सिंह, कुमकुम कुमारी, डॉ लक्ष्मी कुमारी, पल्लवी निशा और डॉ कविता लखैयार ने स्नातकोत्तर इतिहास की प्रथम सत्र और स्नातक तृतीय सत्र की छात्राओं के साथ मानव शृंखला बनाकर उन्हें मानवाधिकार के प्रति जागरूक किया. मौके पर प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने कहा कि हर नागरिक को अपने जन्मसिद्ध अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए. छात्राओं ने उत्साह से इस कार्यक्रम में भाग लिया और पोस्टर, नारे लगाकर अपने मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता का प्रदर्शन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

