– दौड़ से लेकर जंप, गोला फेंक, चेस्ट समेत अन्य शारीरिक जांच हुई डिजिटलाइज – चिप लगे बैच नंबर में क्यूआर से एक-एक सेकेंड का हुआ सटीक आकलन – गुरुवार को 413 लोगों में 68 हुए सफल शुभम कुमार, पटना गर्दनीबाग मैदान में गुरुवार से होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया शुरू हो गयी. पहली बार इसकी प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटलाइज तरीके से हो रही है. इस कारण सेकेंड भर का भी सटीक आकलन किया जा रहा है. 700 लोगों में 413 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया. इसमें 68 लोगों ने सफलता प्राप्त की. उनके दस्तावेज की जांच की जा रही है. इस दौरान गर्दनीबाग स्टेडियम में खुद जिला अग्निशमन पदाधिकारी मौजूद थे. उन्हीं की देखरेख में पूरी बहाली प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से अस्थायी थाना बनाया गया है. इसके अलावा दवा काउंटर की व्यवस्था की गयी है. रजिस्ट्रेशन नंबर के पीछे लगी है चिप और आगे क्यूआर कोड मिली जानकारी के अनुसार पहले बहाली प्रक्रिया में मैनुअल तरीके से समय और मापी का आकलन किया जाता था. इस बार छाती पर लगे रजिस्ट्रेशन नंबर के पीछे एक चिप लगी है. वहीं आगे क्यूआर कोड चिपकाया गया है. इस चिप के माध्यम से दौड़ का समय, गोला फेंक व लांग और हाइ जंप समेत अन्य शारीरिक दक्षता का सटीक आकलन हो रहा है. अभ्यर्थियों के लिए बाहर व अंदर बनाये गये कई कैंप अभ्यर्थियों के लिए बाहर व अंदर रेस्ट करने के लिए कैंप बनाये गये हैं. इसके अलावा भारी संख्या में होमगार्ड के जवान, पुलिस पदाधिकारी व जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे. मिली जानकारी के अनुसार शारीरिक दक्षता पास करने के बाद अलग से एक टीम बनायी गयी है, जो केवल दस्तावेज की जांच करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है