– बाइक पर सवार घायल एक युवक एलएनजेपी में भर्ती
– शेखपुरा स्थित संजीवनी गली का रहने वाला है मृतक राहुल कुमारसंवाददाता, पटना
शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के बेली रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास शुक्रवार की देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार दूसरा शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे आनन-फानन में स्थानीय राहगीरों ने एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक की पहचान एयरपोर्ट थाना क्षेत्र स्थित शेखपुरा के माली टोला संजीवनी गली के रहने वाले देवनंद भगात के बेटे राहुल कुमार के रूप में हुई है वहीं जख्मी मुन्ना कुमार का इलाज चल रहा है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थी. डिवाइडर से टकराने के बाद दोनों युवक हवा में उछलकर बीच सड़क पर जा गिरे. जोरदार टक्कर में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. टंकी फटने से सड़क पर पेट्रोल रिसने लगा. मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर थाने ले आयी है.तेज रफ्तार में थी बाइक, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरायी
जानकारी के अनुसार बाइक सवार शेखपुरा से इनकम टैक्स की ओर आ रहे थे. इसी दौरान बाइक रफ्तार तेज होने के कारण अनियंत्रित हो गयी और डिवाइडर से टकराने के दोनों काफी दूर फेंका गये. लोगों ने बताया कि राहुल बाइक के साथ दूर जाकर गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं मुन्ना को गंभीर चोट लगी है. पैर पूरी तरह डैमेज हो गया है. थानेदार ब्रजेश चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद राहुल का शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है. दोनों घर में किसी को बता कर नहीं निकले थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

