11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 अगस्त को लेकर पूरे बिहार में हाई अलर्ट जारी, आतंकवाद निरोधक दस्ता भी एक्शन में आया

15 अगस्त को लेकर पूरे बिहार में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. खुफिया एजेंसियों को भी सक्रिय किया गया है. ट्रेनों में सिविल ड्रेस में पुलिस निगरानी करेगी. आतंकवाद निरोधक दस्ते को भी अलर्ट मोड पर रख दिया गया है.

15 अगस्त को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने खुफिया इनपुट के आधार पर पूरे राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. सभी जिलों के आइजी, डीआइजी, एसपी, एसएसपी व रेल एसपी को 24 घंटे कड़ी निगरानी का आदेश दिया है. राजधानी पटना से लेकर सीमावर्ती जिलों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, एयरपोर्ट और धार्मिक स्थलों तक सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं.

पुलिस मुख्यालय का है कड़ा संदेश

पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट कर दिया है कि सुरक्षा में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. स्वतंत्रता दिवस के बाद भी त्योहारों के दौरान भी सुरक्षा का यह घेरा जारी रहेगा और बाजारों, रेलवे स्टेशनों व बॉर्डर इलाकों पर पुलिस की नजर ‘चील से भी तेज’ बनी रहेगी.

ALSO READ: बिहार में कम उम्र की लड़कियों को इस रेडलाइट एरिया के दलदल में धकेला, जबरन धंधा करा रहे 14 गिरफ्तार…

पटना के गांधी मैदान में 128 सीसीटीवी कैमरे

पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले मुख्य समारोह की सुरक्षा के लिए आधा दर्जन एसडीपीओ, 100 से अधिक पुलिस पदाधिकारी, सैकड़ों की संख्या में लाठी बल, सशस्त्र बल और सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात करने की तैयारी है. करीब दो कंपनियां सशस्त्र बल और तीन कंपनियां लाठी बल को अतिरिक्त तौर पर रखा गया है. पुलिस की पैनी नजर भीड़भाड़ वाले सभी स्थानों पर है और हर संदिग्ध हरकत पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. चार जोन में गांधी मैदान में कुल 128 सीसीटीवी लगाए गए हैं. कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से इसकी निगरानी की जा रही है.

ट्रेन में सिविल ड्रेस में पेट्रोलिंग के आदेश

रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) को ट्रेन में सिविल ड्रेस में पेट्रोलिंग का आदेश मिला है ताकि संदिग्धों की पहचान बिना किसी भनक के की जा सके. सीमावर्ती जिलों और संवेदनशील इलाकों में ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है. नेपाल बॉर्डर से सटे क्षेत्रों में खुफिया तंत्र को एक्टिव मोड पर रखा गया है और लगातार पेट्रोलिंग हो रही है. आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) भी अलर्ट मोड में है.

खुफिया निगरानी को और मजबूत किया गया

बोधगया महाबोधि मंदिर, पटना का महावीर मंदिर और पटना साहिब गुरुद्वारा सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा और खुफिया निगरानी को और मजबूत कर दिया गया है. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की तत्काल जांच पड़ताल का आदेश जारी है. पटना एयरपोर्ट पर रेड अलर्ट के बाद यात्रियों की जांच में समय बढ़ गया है. एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ और रेलवे स्टेशनों पर रेलवे ने सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ा दी है और डॉग के जरिए पूरे कैंपस की तलाशी ली जा रही है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel