17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : हैरिटेज धरोहर क्लब का हुआ उद्घाटन

पटना वीमेंस कॉलेज के इतिहास विभाग और फाउंडेशन फॉर आर्ट कल्चर एथिक्स एंड साइंस (फेसेस) के संयुक्त सहयोग में हेरिटेज क्लब धरोहर के उद्घाटन सत्र का आयोजन किया गया

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के इतिहास विभाग और फाउंडेशन फॉर आर्ट कल्चर एथिक्स एंड साइंस (फेसेस) के संयुक्त सहयोग में हेरिटेज क्लब धरोहर के उद्घाटन सत्र का आयोजन किया गया. पुरातत्व : उत्खनन और सर्वेक्षण शीर्षक से एक कार्यशाला और व्याख्यान का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि और वक्ता भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, पटना मंडल के अधीक्षण पुरातत्वविद और जानी-मानी उत्खननकर्ता डॉ गौतमी भट्टाचार्य थीं. फेसेस की सचिव सुनीता भारती और कॉलेज के इतिहास विभाग के स्वाति सिन्हा मौजूद थीं. पुरातत्व विषय पर पटना के किसी डिग्री कॉलेज में यह अपनी तरह की पहली कार्यशाला और व्याख्यान है, जिसके अंतर्गत डॉ गौतमी भट्टाचार्य ने पुरातात्विक उत्खनन, सर्वेक्षण, ऐतिहासिक स्थलों की पहचान, उर्ध्वाधर और क्षैतिज उत्खनन विधियों, स्तरीकरण और काल निर्धारण प्रक्रिया जैसी पुरातत्व विज्ञान की तकनीकों से स्लाइड शो के द्वारा विद्यार्थियों को अवगत कराया. इस कार्यशाला में छात्राओं को यह भी बताया गया कि पुरातत्व के क्षेत्र में उनके लिए रोजगार के अवसर और चुनौतियां क्या हैं. वीमेंस कॉलेज के हैरिटेज क्लब ‘धरोहर’ पर चर्चा करते हुए डॉ भट्टाचार्य ने कहा कि भारत की धरोहरों की रक्षा करने वाला भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण अपने आप में एक धरोहर है. लगभग 150 वर्षों से भी अधिक समय से यह हमारे मूर्त विरासतों की खोज और संरक्षण के पुनीत कार्य में संलग्न है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें