Heavy Rain In Bihar: बिहार के अलग-अलग जिलों में भयंकर बारिश का कहर जारी है. इसके साथ ही अब तबाही का मंजर भी दिखना शुरू हो गया है. पटना, सारण, सीवान और गोपालगंज में सुबह से रुक-रुककर हो रही तेज बारिश से कहीं स्कूलें बंद करनी पड़ गई तो कहीं रेलवे ट्रैक पर तेज हवा के कारण पेड़ गिरने से ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई.

पटना की बात करें तो सुबह से काले बादल छाए हुए थे. इसके बाद भयंकर बारिश का दौर लगातार जारी है. पटना की कई सड़कें पूरी तरह से लबालब हो गई है, जिसके कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. भयंकर बारिश के कारण लोगों से घर में ही रहने की अपील की गई है.
इसके साथ ही छपरा में भी कई सड़कें तालाब बन गई हैं. छपरा से चंद्रशेखर सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है. राजेंद्र कॉलेज के आस-पास भी लबालब पानी भर चुका है. इसके अलावा डीएम की तरफ से स्कूलों को भी बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया. भयंकर बारिश के कारण सब्जी की फसल को काफी नुकसान पहुंचने की बात कही गई.

इसके साथ ही गोपालगंज में भी सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश डीएम ने जारी कर दिया है. शहरी और ग्रामीण इलाकों में भारी बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति आ गई है.

इसके अलावा सीवान और सासाराम जिले में भी भयंकर बारिश का मंजर देखा गया. कहीं फोरलेन पर पानी चढ़ गया तो कहीं रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिर चुका है. जिसके कारण लोगों की आवाजाही बंद हो गई.


