– समाज कल्याण विभाग ने लिया निर्णय संवाददाता, पटना राज्य भर में संचालित एक लाख 12 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रतिदिन आने वाले बच्चों को प्राथमिक शिक्षा से जोड़ने का निर्णय लिया गया है. समाज कल्याण विभाग ने सरकारी स्कूलों में संचालित केंद्रों पर उसी स्कूल के एक शिक्षक बच्चों को दो घंटे पढ़ायेंगे. वहीं, जो केंद्र स्कूल से अलग संचालित हो रहे हैं.उन सभी केंद्रों पर शिक्षकों को पढ़ाने के लिए हायर किया जायेगा. इस संबंध में विभाग प्रस्ताव तैयार कर शिक्षा विभाग को जल्द ही भेजेगा. विभाग अगले वर्ष से सभी केंद्रों पर बच्चों को प्राथमिक शिक्षा देगी. साथ ही, हर माह स्वास्थ्य की जांच की जायेगी. बच्चों को मिलेगा ड्रेस और स्कूल बैग आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले सभी बच्चे एक समान पर दिखे. इसको लेकर जीविका के माध्यम से बच्चों के लिए ड्रेस तैयार हो रहा है. विभाग ने जिलों को निर्देश दिया है कि जनवरी से सभी केंद्रों पर आने वाले बच्चों को ड्रेस में रहे. इसकी जिम्मेदारी अधिकारियों से लेकर सेविका तक होगी. वहीं, बच्चों को स्कूल बैग मिलेगा, जिसमें किताब एवं अन्य पढ़ाई से जुड़ी सामग्री रहेगी. हर माह होगी स्वास्थ्य की जांच विभाग ने निर्देश दिया है कि केंद्र से जुड़े सभी बच्चों को प्राथमिक पढ़ाई के साथ उनके स्वास्थ्य की जांच हर माह की जाये. जिलों में सिविल सर्जन के माध्यम से इसकी व्यवस्था की जाये.बच्चों को शुद्ध पेयजल के लिये पीएचइडी से सहयोग लिया जायेगा, ताकि बच्चों के बजन, लंबाई के अलावे भी अन्य तरह के स्वास्थ्य संबंधी जांच हो सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

