सफीना बनीं मगध की कमिश्नर संवाददाता, पटना राज्य सरकार ने रविवार को चार वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. समाज कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा का ट्रांसफर, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव पद पर किया गया है. वहीं, उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी का ट्रांसफर सचिव समाज कल्याण के पद पर किया गया है. वे अगले आदेश तक बिहार राज्य महिला एवं बाल विकास निगम के प्रबंध निदेशक के प्रभार में भी रहेंगी. पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह को उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. राजस्व पर्षद में अपर सदस्य डॉ सफीना एएन को स्थानांतरित कर मगध प्रमंडल का कमिश्नर बनाया गया है. ये बिपार्ड गया के अपर महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगी. वहीं, मगध प्रमंडल के कमिश्नर प्रेम सिंह मीणा को राजस्व पर्षद में अपर सदस्य बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है