मनेर. गुरुवार की शाम कोठीपर, ब्रज नंदन नगर के पास एनएच 30 पर दूल्हे के लिए सजी कार असंतुलित होकर झार फाटक व मजदूरों को लेकर जा रही जुगाड़ गाड़ी से टकरा गयी.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि जुगाड़ गाड़ी पर बैठे सात मजदूर जख्मी हो गये. झार फाटक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं घायलों को पुलिस की सहायता से स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां दो लोगों की हालत गंभीर देखकर पटना रेफर कर दिया है. बताया जाता है कि टाटा कॉलोनी का एक झार फाटक वाला जुगाड़ गाड़ी से अपने सभी सामान व मजदूरों को लेकर मनेर पड़ाव पर किसी की बारात में लगाने के लिए जा रहा था. मनेर ब्रजनंदन नगर कोठी के पास ही मनेर से बिहटा की ओर बड़ी ही तेज गति से जा रही एक कार झार फाटक लदे वाहन से जा टकरा गयी. झार फाटक के साथ जेनरेटर व उस पर सवार सभी मजदूर व समान सड़क पर गिर गये.
सूचना पर मनेर थाना के पीएसआइ अफसर अली दलबल के साथ पहुंच घायल सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया. वहीं दो लोगों की हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है. घायलों में देवी चौराहा मोहल्ले के कृष्ण कुमार, जीतू कुमार, सनी कुमार, साहिल कुमार, रितिक कुमार शामिल है. इनमें से ऋतिक व कृष्ण कुमार को पीएमसीएच रेफर किया गया है. जबकि कार के आगे से परखचे उड़ गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है