फतुहा. पटना के पचरुखिया थाना क्षेत्र के जमुनापुर गांव में शनिवार की देर रात एक बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग की गयी थी. हर्ष फायरिंग में चार वर्ष की मासूम बच्ची रिया कुमारी की गोली लगने से मौत हो गयी. रिया अपनी मां के साथ बर्थडे पार्टी में गयी थी. पार्टी में पोते डुग्गु के जन्मदिन की खुशी में उसके दादा अखिलेश राम ने देसी कट्टे से फायरिंग शुरू कर दी. इसी दौरान एक गोली बच्ची की कनपटी में जा लगी. गोली लगते ही बच्ची लहूलुहान होकर गिर पड़ी और अफरा-तफरी मच गयी. परिजन उसे पहले एक निजी अस्पताल और फिर एनएमसीएच लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पचरुखिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी अखिलेश राम को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से दो देसी कट्टा और छह जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. थानाध्यक्ष शशि भूषण ने बताया कि आरोपी अखिलेश राम ने अपने पोते डुग्गु के जन्मदिन की खुशी में गोली चलायी थी. गोली पड़ोस की बच्ची रिया को लग गयी जिससे उसकी मौत हो गयी. इस मामले में मृतका बच्ची रिया के पिता प्रभु पंडित ने अखिलेश राम के खिलाफ गोली मार कर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. अखिलेश राम को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. इस मामले में हर पहलू पर छानबीन चल रही है. सदर डीएसपी अभिनव कुमार ने बताया कि आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. एफएसएल टीम के द्वारा घटनास्थल की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है