संवाददाता, पटना पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ एन विजयालक्ष्मी ने कहा कि राज्य सरकार एफपीओ को बढ़ावा देने के लिए कई पहल कर चुकी है. एफपीओ को एक टिकाऊ व्यावसायिक इकाई बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है.डॉ लक्ष्मी सोमवार को राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के क्षेत्रीय कार्यालय पटना में आयोजित पशुपालन एवं मत्स्य क्षेत्र पर केंद्रित एफपीओ कॉन्क्लेव को संबोधित कर रही थीं. एफपीओ किसानों की कई समस्याओं का समाधान कर सकते हैं : नाबार्ड: नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक विनय कुमार सिन्हा ने राज्य के पशुपालन एवं मत्स्य किसानों से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की और वर्तमान कृषि संकटों के समाधान में एफपीओ की अहमियत को रेखांकित किया.उन्होंने कहा कि इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य सभी प्रमुख हितधारकों को एक मंच पर लाकर बेहतर प्रथाओं को साझा करना, समस्याओं की पहचान करना और एफपीओ के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने हेतु सामूहिक प्रयास करना है.कॉन्क्लेव में निदेशक (पशुपालन) उज्ज्वल कुमार सिंह, निदेशक (मत्स्य) अभिषेक रंजन, पशु विज्ञान विवि के डीन डॉ जेके प्रसाद, कोफेड के प्रबंध निदेशक ऋषिकेश कश्यप आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

