12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया एयरपोर्ट से नये साल में मुंबई-गुवाहाटी और बेंगलुरु के लिए मिलेगी फ्लाइट, तीन महीने में 50000 से ज्यादा यात्रियों ने भरी उड़ान

Good News: पूर्णिया एयरपोर्ट ने सिर्फ तीन महीनों में 54 हजार यात्रियों की आवाजाही दर्ज की है. बढ़ती फ्लाइट्स, नए रूट और लगातार सुधार होती सुविधाओं की वजह से यहां यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

Good News: पूर्णिया एयरपोर्ट से महज तीन महीने के अंदर 54 हजार यात्रियों ने आवाजाही की है. इस अवसर पर पूर्णिया एयरपोर्ट के डायरेक्टर डीके गुप्ता ने अपने पदाधिकारियों के साथ केक काट कर खुशी का इजहार किया. डी के गुप्ता ने मीडिया को बताया कि एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया को यह जानकारी देते हुए बेहद खुशी हो रही है कि ऑपरेशन शुरू होने के बाद से अब तक 50000 से ज़्यादा पैसेंजर को सेवा दी गयी है.

क्या बोले डायरेक्टर

डी के गुप्ता ने बताया कि टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन 15 सितंबर 2025 को हुआ था. इसने हवाई यात्रा की मजबूत रीजनल डिमांड की वजह से जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है. पैसेंजर की संख्या सितंबर में 2718 से बढ़कर नवंबर में 32000 से ज्यादा हो गयी है जो बिहार के सीमांचल रीजन के लिए एयर कनेक्टिविटी में एक बड़ी छलांग है.

शुरू में 300 पैसेंजर की कैपेसिटी के साथ डिजाइन की गई. अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग ने स्टार एयर और इंडिगो द्वारा ऑपरेट की जाने वाली अहमदाबाद और कोलकाता की फ्लाइट्स के साथ ऑपरेशन शुरू किया गया.

तेजी से बढ़ती डिमांड के साथ, सर्विस को रोजाना ऑपरेशन में अपग्रेड किया गया और नयी दिल्ली और हैदराबाद के लिए नये रूट शुरू किये गये, जिससे कुल फ्लाइट ऑपरेशन हर दिन दस फ्लाइट्स हो गये. उन्होंने बताया कि पूर्णिया एयरपोर्ट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और पार्टनर एयरलाइंस और जगहों के लिए कनेक्टिविटी की मांग पर सक्रिय रूप से विचार कर रही हैं.

एयरपोर्ट का किया जा रहा बड़ा विस्तार

बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए एयरपोर्ट का बड़ा विस्तार किया जा रहा है. एक खास एप्रन बनाया जा रहा है जिसमें पांच एयरक्राफ्ट पार्किंग बे (चार एयरबस के लिए और एक एटीआर के लिए) होंगे. इसे बढ़ाकर 12 बे (10 एयरबस और 2 एटीआर) करने का इंतजाम है. इसके अलावा, मौजूदा अंतरिम टर्मिनल के पास 3,000 पैसेंजर हैंडलिंग कैपेसिटी वाली एक नई 30,000 स्क्वायर मीटर टर्मिनल बिल्डिंग बन रही है. इस नई फैसिलिटी में पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज और लेटेस्ट सुविधाएं होंगी जो देश भर के बड़े एयरपोर्ट के स्टैंडर्ड के हिसाब से होंगी.

अलग-अलग रूट

एयरपोर्ट डायरेक्टर डीके गुप्ता ने बताया कि आने वाले नये साल में एयरलाइंस के तरफ से मुम्बई, गुहाटी और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट चलाने की संभावना है. मेरे तरफ से सभी तैयारी पूरी है. इस अवसर पर पूर्णिया एयरपोर्ट से पहली यात्री के रूप में यात्रा करने वाले समाजसेवी पंकज नायक भी शामिल थे. इसके अलावा इंडिगो और स्टार एयर एयरलाइंस के पदाधिकारी भी शामिल थे.

अब तक के ट्रैफिक के आंकड़े निम्न हैं:-

सितंबर: 2,718
अक्टूबर: 11,337
नवंबर: 30,094
दिसंबर: 9127.
कुल यात्री की संख्या 54037 है.
आने वाले 26695 और जाने वाले यात्रियों की संख्या 26,581 है.

एयरपोर्ट पर कुल 592 विमानों की आवाजाही तय की गई है, जिसमें 296 उड़ानें आने वाली और 296 उड़ानें जाने वाली शामिल हैं. पूरा एयरपोर्ट परिसर 67.18 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है.

इसे भी पढ़ें: EOU Raid in Patna: बैंक कर्मी की राइस मिल पर EOU का छापा, 40 लाख नकद और कई दस्तावेज जब्त

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel