21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Good News! बिहार में खुलेंगे 3 नए गति शक्ति कार्गो टर्मिनल, लोगों को मिलेगा रोजगार

Good News: बिहार में तीन नए गति शक्ति कार्गो टर्मिनल खुलने वाला है. इसके निर्माण से क्षेत्र में खाद्यान्न परिवहन को नई दिशा मिलेगी. साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. पढे़ं पूरी खबर…

Good News: प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत खगड़िया प्राइवेट लिमिटेड और रेलवे के बीच एक औपचारिक समझौता हुआ है. यह टर्मिनल बिहार के पसराहा स्टेशन के पास स्थापित किया गया है. यह सोनपुर रेल मंडल का तीसरा गति शक्ति कार्गो टर्मिनल (जीसीटीओ) है. इसकी जानकारी सोनपुर के सीनियर डीसीएम ने दी है. इस गति शक्ति कार्गो टर्मिनल की शुरुआत होने से क्षेत्र में खाद्यान्न परिवहन को नई दिशा मिलेगी. 

अनुमान लगाया जा रहा है कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) के लिए हर महीने लगभग 25 से 30 रैक खाद्यान्न का एक्सपोर्ट इस टर्मिनल से होगा, जिससे खाद्य आपूर्ति शृंखला को और मजबूती और खाद्य सुरक्षा को समर्थन मिलेगा. बता दें, इस टर्मिनल की  भंडारण क्षमता 12,500 मीट्रिक टन है.

सिलौत, चकसिकंदर और तुर्की स्टेशन पर नया टर्मिनल

साथ ही सोनपुर मंडल के सिलौत, चकसिकंदर और तुर्की रेलवे स्टेशन पर भी गति शक्ति कार्गो टर्मिनल खोलने की तैयारी है. पसराहा स्टेशन के पास स्थापित लीप इंडिया की तरफ से पी श्रीनिवासन, उप महाप्रबंधक (डीजीएम), लीप इंडिया के डिप्टी मैनेजर एकलाख उल रहमान तथा रेलवे की ओर से सीनियर डीसीएम सोनपुर मौजूद थे. उन्होंने कहा कि इस कार्गों टर्मिनल से न केवल आधुनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा. इस कार्गो टर्मिनल के खुलने से लगभग 1000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिलेगा.

ALSO READ: Transfer Posting: 51389 शिक्षकों का इंतजार खत्म! शुरू हुई ट्रांसफर पोस्टिंग, इस दिन आपकी बारी

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel