संवाददाता, पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में हिंदी दिवस मनाया गया. इसका विषय हिंदी : संवाद, सहयोग और सद्भाव की भाषा था. इसकी शुरुआत कॉलेज की प्राचार्या डॉ मोनव्वर जहां और सभी शिक्षकों की उपस्थिति में दीप जलाकर हुई. छात्राओं ने अपनी कविताओं और निबंधों के माध्यम से हिंदी के इतिहास और उसके महत्व पर प्रकाश डाला. डॉ मोन्नवर जहां ने हिंदी बोलते समय होने वाली त्रुटियों से बचने के उपाय बताये और हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा मिलने की कामना की. इस समारोह में कुल 20 छात्राओं ने भाग लिया. प्रथम वर्ष में पहला स्थान स्मिता राज, दूसरा स्थान स्वाति कुमारी, तीसरा स्थान-स्नेहा कुमारी को मिला, द्वितीय वर्ष की छात्राओं में पहला स्थान सिम्मी कुमारी, दूसरा स्थान जागृति कुमारी, तीसरा स्थान निशु कुमारी को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

