फुलवारीशरीफ. गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनाचक मुसहरी में मंगलवार की सुबह करेंट लगने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची की पहचान जिंदल मांझी की पुत्री शिवानी कुमारी के रूप में हुई है. हादसे के बाद बिजली विभाग पर लापरवाही और मुआवजे की मांग को लेकर सैकड़ों महादलित परिवार के लोगों ने घंटे वहां प्रदर्शन किया और डेड बॉडी उठाने नहीं दिया. बताया जा रहा है कि शिवानी घर के बाहर खेल रही थी, तभी वह अचानक घर के समीप लगे बिजली पोल के संपर्क में आ गयी, जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था.
घटना की जानकारी मिलते ही गौरीचक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद नाराज लोगों ने पुलिस को डेड बॉडी उठाने से रोक दिया और विद्युत विभाग से मुआवजा व कार्रवाई की मांग को लेकर कई घंटे तक वहां हंगामा करते रहे. काफी समझाने बुझाने के बाद पुलिस डेड बॉडी को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने में कामयाब हुई. मौके पर पहुंचे वार्ड सदस्य व ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बिजली पोलों में करंट आना आम बात हो गयी है. कई बार शिकायत के बावजूद विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. स्थानीय थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग की लापरवाही की बात सामने आ रही है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है