:: योजना एवं विकास विभाग में विकसित स्ट्रेटेजी रूम व कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने किया उद्घाटन
संवाददाता,पटनाअब योजना एवं विकास विभाग के कमांड एवं कंट्रोल रूम की साइट पर एक क्लिक से सभी विभागों की जानकारी मिल सकेगी. गुरुवार को योजना एवं विकास विभाग के मुख्यालय में तैयार विकसित बिहार स्ट्रेटेजी रूम तथा कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन विभागीय मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने किया. इस अवसर पर विभाग के प्रधान सचिव के सेंथिल कुमार एवं विभाग के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे. विकसित बिहार स्ट्रेटेजी रूम को नीति आयोग द्वारा विकसित मॉडल की तर्ज पर बनाया गया है. इसका उद्देश्य राज्य के सभी 45 विभागों और योजनाओं से जुड़ी जानकारी को एक क्लिक पर एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है.अत्याधुनिक स्ट्रेटेजी रूम पूरी तरह डिजिटल एवं एआइ-सक्षम प्रणाली पर आधारित है. एक मुख्य डैशबोर्ड से संचालन होता है. विभाग के नाम पर क्लिक करते ही उस विभाग की नवीनतम जानकारी लिखित रूप मिल जाती है. उपयोगकर्ता चार्ट के फॉर्मेट को बदल सकते हैं, वर्षवार फिल्टर लगा सकते हैं, और विश्लेषण को अनुकूल कर सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

