वार रूम में देर रात तक स्थिति से निपटने को होता रहा मंथन
बिहार में विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण के बाद पार्टी में उठे बवाल, असंतोष और अंदरूनी कलह से निबटने की तैयारी शुरू की गयी है. कांग्रेस नाराज चल रहे एक धड़े और कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने आलाकमान ने दिग्गज नेताओं को पटना भेजा है. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन पटना पहुंच कर गतिरोध दूर करने में जुट गये हैं.
पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार चुनाव पर्यवेक्षक अशोक गहलोत, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी प्रमुख अजय माकन शनिवार देर शाम पटना पहुंचते ही सीधे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम की जगह वार रूम पहुंचे. वहां तीनों ने देर रात तक स्थिति पर मंथन किया. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक प्रदेश नेतृत्व और बागी नेताओं के बीच बढ़ती दूरियों ने चुनाव को प्रभावित करने की आशंका को बढ़ा दिया है. कुछ जिलाध्यक्षों और पूर्व विधायकों ने खुलकर पार्टी नेताओं के खिलाफ बगावत छेड दी है, तो कुछ ने अपनी सक्रियता कम कर सिर्फ मूकदर्शक की भूमिका में आ गये हैं. इसी खाई को पाटने के लिए पार्टी के बड़े चेहरे को मैदान संभालने की जिम्मेदारी दी है. गहलोत, वेणुगोपाल और माकन ने देर रात वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की और जिला स्तर के रिपोर्ट मंगाई. बताया जा रहा है कि बागी नेताओं और नाराज उम्मीदवारों से मुलाकात कर उनकी शिकायतें सुनेंगे. कांग्रेस आलाकमान किसी भी कीमत पर चुनाव से पहले पार्टी में दरार देखना नहीं चाहता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

