मसौढ़ी. नगर के स्टेशन रोड स्थित थाना के महावीर मंदिर के पास शनिवार की रात फल की रकम मांगने पर फुटपाथी एक फल दुकानदार से रकम को लेकर दो युवकों का विवाद में फल विक्रेता और उसके परिजनों को मारपीट कर घायल कर दिया और दहशत फैलाने के लिए दो फायरिंग की. फायरिंग से वहां राहगीर जान बचाने को भागने लगें व आसपास की दुकानों के शटर गिर गये. इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायरिंग की घटना से इंकार किया है. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड स्थित महावीर मंदिर से सटे सड़क किनारे संतोष कुमार ने ठेले पर नारियल पानी की एक दुकान कर रखी है. शनिवार की रात दो युवक उसकी दुकान पर पहुंचे और नारियल पानी पिया. जब संतोष ने रकम की मांग की तो उन्होंने रकम देने से मना कर उससे ही पैसे की मांग कर करने लगे. इससे उनके बीच विवाद बढ़ गया. इसी दौरान दोनों युवकों ने पास के एक मोहल्ले के अपने आधा दर्जन से अधिक दोस्तों को वहां बुला लिया और संतोष, उसके भाई व पिता प्रकाश साव को मारपीट कर घायल कर दिया.
बंद घर से लाखों के गहने और नकद की चोरी
बिहटा. थाना क्षेत्र अंतर्गत सदीसोपुर देवी स्थान के पास एक बंद घर को निशाना बनाते हुए खिड़की और दरवाजे का ताला तोड़कर लाखों रुपये के गहने और नकद पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. पीड़ित महिला आरती देवी वाराणसी में अपने बच्चों से मिलने गयी थी, शनिवार को लौटने पर घटना की जानकारी दी. आरती ने बताया कि घर में रखे 4-5 लाख रुपये के गहने और 1-2 लाख रुपये नकद गायब हैं. चोरी गये गहनों में उनके शादी के गहने और बच्चों के आभूषण हैं. घटना की जानकारी मिलते ही बिहटा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है